June 4, 2020

शोध प्रोत्साहन योजनाओं के लिए शोधार्थियों और शिक्षकों से आवेदन मांगे गए

विश्वविद्यालय ने बुधवार को इसकी शुरुआत की है। 15 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन की चयन समिति इन पर अन्तिम फैसला लेगी।

डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ विश्वविद्यालय ने शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई तीन योजनाओं के लिए आवेदन मांगे गए हैं। विश्वविद्यालय ने बुधवार को इसकी शुरुआत की है। 15 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन की चयन समिति इन पर अन्तिम फैसला लेगी।

बता दें कि, बीती 27मई को हुई कार्यपरिषद की बैठक में शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए तीन योजनाओं पर मुहर लगाई गई है। इनमें प्रोत्साहन, उद्वीपन और एक्लेम योजनाएं शामिल हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों योजनाओं के संबंध में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सूचनाएं अपलोड की गई हैं। प्रोत्साहन और उद्वीपन योजना के लिए अधिष्ठाता शोध के पास आवेदन प्रस्तुत करना होगा। वहीं, एक्लेम योजना के लिए अधिष्ठाता (अकादमिक) को अपना आवेदन देना होगा। आवेदन ई-मेल के माध्यम से भी किए जा सकते हैं। अधिष्ठाता शोध को उनकी ई-मेल आईडी researchcell.uol@gmail.com और अधिष्ठाता अकादमिक को उनकी ई-मेल आईडी deanacademicslu@gmail.com पर आवेदन भेज सकते हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: