नेपाल की संसद ने भारतीय क्षेत्र को शामिल करने वाले नए नक्शे को किया पारित

नेपाल की संसद में शनिवार को उस नए नक्शे को पारित कर दिया जिसमें भारतीय क्षेत्र को भी शामिल किया गया है. मानचित्र को अपडेट करने के लिए एक संविधान संशोधन बिल पर मतदान करने के लिए विशेष सत्र आयोजित किया गया. सदन में 275 सदस्यों में से 258 सदस्य मौजूद थे और सभी ने नए नक्शे के पक्ष में वोट डाला. इसके विरोध में एक भी वोट नहीं डाला गया. इस मानचित्र में पहाड़ी पर स्थित भारत के कुछ हिस्सों को नेपाल ने अपना बताया है. भारत की ओर से इस मानचित्र को लेकर आपत्ति जताई जा चुकी है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने संसद के प्रवक्ता रोजनाथ पांडे के हवाले से कहा कि प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेंजेटेटिव) के समक्ष संधोशन बिल को चर्चा के लिए रखा है. चर्चा समाप्त होने के बाद इस पर वोटिंग की जाएगी.