बीएड में परीक्षा केंद्र बदलने का मौका

प्रो. अमिता बाजपेई, समन्वयक, राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा
लखनऊ। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई बीएड) 2020 के परीक्षा केंद्र में बदलाव करने का एक और मौका मिला है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन अब 19 जून तक किया जा सकेंगे। प्रदेश समन्वयक (जेईई बीएड) प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने बताया कि परीक्षा केंद्र बदलने की लिए 8 जून से 14 जून तक सभी अभ्यर्थियों को अवसर दिया गया। इस प्रक्रिया की अंतिम तारीख 14 जून है मगर अभ्यर्थियों द्वारा अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है।