27 जूून को जारी होंगे यूपी बोर्ड के नतीजे

हाईस्कूल की परीक्षा 12 व इंटरमीडिएट की 15 दिनों में खत्म हो गई था लेकिन कोविड महामारी के कारण मूल्यांकन देर से शुरू हुआ।
लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं देने वाले छात्रों का इंतजार 27 जून को खत्म होगा। 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा का परिणाम ( UP Board High School Inter Result 2020 ) 27 जून को दोपहर साढ़े 12 बजे बोर्ड मुख्यालय से घोषित किया जाएगा। इस बार 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा दी थी।
इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा 12 व इंटरमीडिएट की 15 दिनों में खत्म हो गई था लेकिन कोविड महामारी के कारण मूल्यांकन देर से शुरू हुआ। 2020 की परीक्षाओं में निर्धारित 7784 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण वेबकॉस्टिंग के माध्यम से किया गया। नकलविहीन परीक्षा और पारदर्शिता बरतने में सरकार सफल रही।
बोर्ड इंटर के छूटे छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा भी करा चुका है। जिन छात्र-छात्राओं का किन्हीं कारणों से प्रैक्टिकल छूट गया था उन्हें 9 व 10 जून को आखिरी मौका दिया गया था। यानी अब बोर्ड रिजल्ट को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।
इस बार बोर्ड रिजल्ट तैयार करने में एडवांस तकनीक का सहारा ले रहा है।रिजल्ट पूरा ऑनलाइन ही तैयारी किया जा रहा है। 10वीं 12वीं के नतीजे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in व upmsp.edu.in पर अपलोड किए जाएंगे।