June 16, 2020

छात्रों के लिए कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा रहे कॉलेज संक्रमण

लखनऊ। कोरोना संक्रमण को लेकर सब परेशान हैं। हर कोई अपने अपने स्तर पर सुरक्षा की व्यवस्था कर रहा है। ऐसे में लखनऊ के कुछ डिग्री कॉलेज अपने छात्रों की जान जोखिम में डालने में लगे हैं। ऐसे ही दो कॉलेजों को लखनऊ विश्वविद्यालय ने सोमवार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

बीते शनिवार को नवयुग कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को परीक्षा फार्म की हार्डकॉपी जमा करने के लिए बुलाया गया था। इस दौरान छात्रों की भीड़भाड़ वाली कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वहीं, सोमवार को मुमताज डिग्री कॉलेज में भी इसी तरह विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म जमा करने के लिए बुला लिया गया।

नवयुग कन्या महाविद्यालय प्रशासन को कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने नोटिस भेजा है। वहीं, मुमताज कॉलेज प्रशासन से अधिष्ठाता महाविद्यालय विकास परिषद प्रो. अवधेश त्रिपाठी ने जवाब तलब किया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: