एलयू : छात्रों की मांग, कोरोना काल में न हो कोई परीक्षा

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने जुलाई में सेमेस्टर परीक्षा कराने की घोषणा की है। यहां के छात्र अब इसके खिलाफ खड़े हो गए हैं। छात्रों का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षाएं टाल देनी चाहिए।
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के आवास पर सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने धरना भी दिया। छात्रों ने जुलाई में प्रस्तावित परीक्षाओं को निरस्त करके सीधे प्रमोट किए जाने और छात्रों की फीस माफ करने की मांग उठाई है। छात्रों का कहना है कि अधिकतर छात्र सामान्य व दुर्बल आय वर्ग से हैं। ऐसी स्थिति में वे कमरे का किराया व कॉलेज की फीस देने में असमर्थ हैं। असम राज्य की तरह उत्तर प्रदेश सरकार को भी शैक्षणिक संस्थानों की फीस माफ कर देनी चाहिए। साथ ही सात जुलाई को परीक्षा करवाई जा रही है। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए ये संभव नहीं है। दोपहर बाद छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा।
छात्रों का कहना है कि काउंसिल ऑफ इंडिया ने छात्रों को बिना परीक्षा के प्रोन्नति देने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए है । उसे लागू करके छात्रों को लाभ दिया जाए।