June 16, 2020

निजी स्कूलों की पहल, तीन महीने की फीस कर दी माफ

courtesy : social media

New Delhi : लॉकडाउन से पूरी अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है। आम से लेकर खास सब परेशान हैं। अभिभावकों के लिए अपने बच्चों की फीस देना भी मुश्लिक हो रहा है । इन हालातों में लखनऊ के कुछ निजी स्कूल संचालक अभिभावक के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इन निजी स्कूल संचालकों ने अभिभावकों को तीन महीने की फीस में राहत देने का फैसला लिया है। शुरुआत लखनऊ के एक ग्रामीण इलाके निगोहां के नारायणपुरी रघुनाथखेड़ा गांव स्थित एसबीएन इण्टर कॉलेज व एसएसआर एकेडमी के प्रबंधन ने की है। स्कूल प्रबंधक  अमरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अप्रैल, मई और जून का सम्पूर्ण शिक्षण शुल्क माफ कर दिया गया है। प्रबन्धक ने बताया कोरोना संकट को देखते हुए कालेज ने ये भी फैसला लिया कि नए सत्र की शुरुआत में नर्सरी से लेकर इंटर में एडमिशन में लेने वाले बच्चों से एडमिशन फीस भी नहीं ली जायेगी।

 

स्टाफ के वेतन के लिये लिया कर्ज : अमरेन्द्र सिंह ने बताया उनके कॉलेज में टीचर से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कमर्चारियों को मिलाकर 52 लोगों का स्टाफ है। उन्हें वेतन देने के लिए पांच लाख का कर्ज बैंक से लेना पड़ा। फीस माफी का यह फैसला कोरोना योद्धाओं को समर्पित है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: