June 16, 2020

सेव फिटनेस इंडस्ट्री, सेव सोसाइटी

 सिर्फ लखनऊ में 600 से 700 जिम बंद पड़े हैं, 6000 से ज्यादा परिवारों की आमदनी ठप

फिटनेस इंडस्ट्री को बचाने की मांग, छात्रों ने सोशल मीडिया पर शुरू किया अभियान

लखनऊ।  फिटनेस चाहिए शराब नहीं…सेव फिटनेस इंडस्ट्री, सेव सोसाइटी…आज तक इस तरह के स्लोगन सोशल मीडिया पर युवाओं को बीच काफी ट्रेंड हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश की जिम इंडस्ट्री पूरी तरह से ठप हो गई है। अब, इस इंडस्ट्री को बचाने के लिए आवाज उठने लगी है। बकायदा सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर राहत देने की मांग हो रही है। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों और इस इंडस्ट्री के लोगों ने मिलकर सोशल मीडिया पर अभियान शुरू किया है। ‘ सेव फिटनेस इंडस्ट्री‘ नाम से कैम्पेन शुरू किया गया है।

राजधानी में करीब 70 बड़ी और 500 से ज्यादा छोटी जिम हैं। लालकुआ स्थित दादा जिम के ऑनर और फिटनेस ट्रेनर सपन कुमार सामंतो ने बताया कि बड़ी जिम में करीब 10 से 12 कर्मचारी और छोटी जिम में करीब 4 से 5 कर्मचारी काम करते हैं। लॉकडाउन के पहले से ही जिम बंद हैं। इनकी आमदनी पूरी तरह से बंद हो गई है। आय के साधन नहीं हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. नीरज जैन ने बताया कि इस इंडस्ट्री को सरकार से मदद की जरूरत है। लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र आशुतोष सिंह आशू ने बताया कि इस इंडस्ट्री के समर्थन में सोशल मीडिया पर अभियान की शुरुआत की गई है। कोशिश है कि इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए कोई वैकल्पित व्यवस्था की जा सके।

 

Leave a Reply

%d bloggers like this: