स्कूल मालिकों ने निकाला कक्षाएं शुरू करने का फार्मूला, अभिभावक बोले कमाई के लिए बच्चों की जान जोखिम में न डालें

courtesy : Greater Jammu
New Delhi : कोरोना संक्रमण के बीच निजी स्कूल संचालक अब क्लासेज शुरू करने का फार्मूला तलाश रहे हैं। लखनऊ के स्कूल प्रबंधकों की ओर से सरकार को एक फार्मूला भी भेजा गया है। इसमें, 20 जुलाई से सीनियर क्लासेज का संचालन करने की बात कही गई है। अनएडेडे प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बच्चों की पूरी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए स्कूल खोले जाएंगे। उधर, अभिभावकों की ओर से इसका विरोध किया गया है। अभिभावक कल्याण संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि स्कूल संचालन सिर्फ अपना लाभ देख रहे हैं।
यह है स्कूल संचालकों का फार्मूला
- 20 जुलाई से सीनियर क्लासेज का संचालन किया जा सकता है।
- तीन अगस्त से जूनियर की कक्षा संचालित की जा सकती हैं।
- 10अगस्त से प्राइमरी की कक्षा संचालित की जा सकती हैं।
- 24 अगस्त से प्री-प्राइमरी की कक्षाएं संचालित की जा सकती हैं।
दो शिफ्ट में क्लासेज चलाने का सुझाव
- दो शिफ्ट में क्लासेज संचालित करने का प्रस्ताव रखा गया है।
- कक्षा में छात्रों को अलग-अलग सेक्शन में विभाजित करने,
- सभी स्कूल कैंपस मेंसैनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था करने
- -बच्चों की सेफ्टी को विशेष तौर पर वरीयता देने का सुझाव रखा गया है।
यह है अभिभावकों की नाराजगी का कारण
अभिभावक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव बोले
- कोरोना का खतरा अभी बरकरार है।
- निजी स्कूल प्रबंधन इजराइल जैसी गलतियां न करें।
- इजराइल में स्कूल खोलने पर सैकड़ों बच्चे संक्रमित हुए हैं।
- इस सत्र को शून्य घोषित कर दिया जाए।