June 16, 2020

यूपी में चयन के बाद भी हजारों युवा बेरोजगार

दिसम्बर 2018 में कराई गई थी वीडीओ की भर्ती परीक्षा,  अगस्त 2019 में नतीजे भी जारी करने के बाद भी नहीं दी नौकरी ।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग (यूपीएसएसएससी) के अफसरों की सुस्ती का नतीजा है कि चयनित होने के बाद भी हजारों नौजवान बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। यहां मई 2018 में ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती का विज्ञापन निकाला। दिसम्बर 2018 में परीक्षा कराई। अगस्त 2019 में नतीजे भी जारी कर दिए। नतीजे आने के बाद भी करीब 10 महीने से भर्ती प्रक्रिया फंसी हुई है। चयन के बाद भी हजारों अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं। इन सफल अभ्यर्थियों में काफी नाराजगी है। आगामी आठ जुलाई को इनकी ओर से बड़े आंदोलन की घोषणा भी की गई है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: