लखनऊ विश्वविद्यालय ने बी. टेक की परीक्षा 31 जुलाई से 14 जुलाई के बीच कराने का फरमान किया जारी, नोटिस वायरल

– छात्रों और शिक्षकों की ओर से किया जा रहा है परीक्षाओं का विरोध
Lucknow : लखनऊ विश्वविद्यालय में सात जुलाई से परीक्षा होगी। इसका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस पूरे कार्यक्रम को जारी करने में चूक हो गई, जिसे स्टूडेंट्स ने पकड़ लिया। शुक्रवार को नोटिस जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ने इसे खूब वायरल किया। असल में, परीक्षा कार्यक्रम में बी. टेक की परीक्षा 31 जुलाई से 14 जुलाई के बीच कराने की बात कहीं गई है।
दावा किया जा रहा है कि शासन के निर्देश पर परीक्षा कराई जा रही है।उधर, छात्र और शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर सब घबराए हुए हैं।
लुआक्टा अध्यक्ष डॉ मनोज पाण्डेय का कहना है कि परीक्षा कराना छात्र और शिक्षक दोनों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। कॉलेजों में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन जैसी व्यवस्था करने के लिए एवं प्रबंधन के पास संसाधन उपलब्ध नहीं है। परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र एक जगह जुड़ेंगे। हर एक छात्र की जांच कर पाना भी संभव नहीं होगा। छात्रों की ओर से भी लगातार इन परीक्षाओं का विरोध किया जा रहा है। छात्रों का कहना है की परीक्षा के दौरान संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा।
यह है परीक्षा का कार्यक्रम
– अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं 7 जुलाई से 5 अगस्त के बीच कराई जाएंगी। दो पाली में 3 घंटे का पेपर कराने पर विचार किया जा रहा है।बीए बीएससी की सेमेस्टर परीक्षा 7 जुलाई से 10 अगस्त के बीच तीन पाली में कराने की तैयारी है।