June 20, 2020

लखनऊ विश्वविद्यालय के पांच पाठ्यक्रम, इन में दाखिला लिया तो बेहतर होगा भविष्य

छात्र की कलम से…

मनीष पांडे, छात्र, यौगिक विज्ञान एवं भारतीय दर्शन

सर्वप्रथम…
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र के रूप मे मेरा अनुभव शानदार रहा है। इससे पूरे प्रदेश को जानने में , अलग अलग जिलो और कस्बों के क्षेत्रीय संस्कृति और उनके रूचि और व्यवहार को निकट से  समझने का सुअवसर प्राप्त होता है । ये आपके व्यक्तित्व को निखारता है और आप ‘ग्लोबल’ जैसे परिवेश की सार्थकता को आसानी से समझते हैं । 

एक ऐसे विश्वविद्यालय मे पढना जो आपके राज्य की राजधानी में हो , साथ ही हर विषय और उनके शोध छात्रो के इर्दगिर्द आप अध्ययन करते हैं उनके साथ उठते बैठते हैं तो आपको एक अलग तरह का ‘एक्सपोजर’ मिलता है । जिसकी सार्थकता आपको अनुभव में दूसरों से अलग बनाती है ।

यहां कुछ विषय ऐसे हैं जिनमें दाखिला लेते समय विचार करना चाहिए ।

1. ‘मानव चेतना और यौज्ञिक विज्ञान.
ये विषय आपको भारतीय दर्शन, आयुर्वेद, नेचुरोपैथी, मानव व्यवहार,  योग के तमाम पहलु और उससे उपचार के साथ बहुत कुछ समझाने का मौका देता है । ये विषय संभवतः निकट में लखनऊ विश्वविद्यालय मे ही उपलब्ध है। आने वाले समय मे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा योग को बढाने हेतु चिकित्सा और अध्ययन मे जोडेंगे तो सरकारी नौकरी मिलेगी । साथ ही आप अपना खुद का योग सेंटर शुरू कर सकते हैं या किसी सेंटर मे आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं ।

2. समाज कल्याण
ये विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय के जाने माने विभागों में से एक है । इस विभाग से पढ़ते वक्त ही आपको तमाम जाने माने एनजीओ से जुडकर काम करने का अनुभव प्राप्त हो जाता है । पढाई के बाद नौकरी मिलने मे आसानी रहती है।  ये और भी आसान हो जाता है जब लखनऊ विश्वविद्यालय से पढें हों । यहां का लगभग हर छात्र नौकरी पा जाता है ।

3.LUMBA
  लखनऊ विश्वविद्यालय का एम बी ए डिपार्टमेंट जहां से पढने के बाद प्लेसमेंट होता है । ये डिपार्टमेंट भी नौकरी को आसानी से प्राप्त करने में सहयोगी है । हर साल बहुत सारे छात्र नौकरी पाते हैं ।  इस डिपार्टमेंट से पढने के बाद आप शायद नौकरी देने वाले भी बन जाएं ।

4.  विधि संकाय से एलएलबी
  हर साल इस संकाय के छात्र पीसीएस जे में अपना लोहा मनवाते हैं । इसबार भी बहुत लोग चयनित हुए हैं । आप भी यू जी के बाद पी जी में नौकरी के लिए और साथ ही खुद को बेहतरीन करना चाहते हैं तो ये संकाय आपके सपनो को सकार बना सकता है ।

5. शारिरिक शिक्षा विभाग .
आप खेलकूद में दक्ष हैं या उसमें ‘गहरी’ रूचि रखते हैं । तो आप लखनऊ विश्वविद्यालय के इस विभाग से पढाई करके एक बेहतरीन नौकरी पा सकते हैं । यहाँ से पढाई के पश्चात आसानी से नौकरी मिल जाती है ।

आप यदि स्नातक कर लिए हैं और रोजगार संबंधित विषय में अध्ययन करना चाहते हैं तो अपने रूचि और विवेक की कसौटी पर उपरोक्त विषयों को रखकर देख सकतें हैं । अपना फैसला अपनी सूझबूझ से लें ।

Leave a Reply

%d bloggers like this: