June 21, 2020

समाजवादी छात्र सभा का #BoycottExam कैंपेन, 22 को लखनऊ में होगा प्रदर्शन

Lucknow : परीक्षा करने के शासन के फैसले के खिलाफ समाजवादी छात्र सभा ने
#BoycottExam कैंपेन की शुरुआत की है। सभा की ओर से  22 जून दोपहर 12 बजे गांधी प्रतिमा पर धरने का आह्वान किया गया है।

समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष  दिग्विजय सिंह देव 

समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष  दिग्विजय सिंह देव  ने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 13 हज़ार मरीज़ कोरोना से पीड़ित हुए हैं । ऐसे में छात्रों के स्वास्थ की ज़िम्मेदारी कौन लेगा? दूसरी तरफ़ छात्रों का शैक्षणिक सत्र शून्य है और बहुत से छात्र जो दूसरे ज़िले से हैं उनको भी लखनऊ आने पर बाध्य होना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि समाजवादी छात्रसभा पिछले दो हफ़्तों से परीक्षा, शुल्क और किराया को लेकर सरकार को चेतावनी दे चुकी है।

#BoycottExam
#Noclass_NoExam_NoFees_NoRent !!

Leave a Reply

%d bloggers like this: