एलयू: सड़क पर उतरी एनएसयूआई, परीक्षा का विरोध


Lucknow : समाजवादी छात्र सभा के बाद एनएसयूआई भी मंगलवार को सड़क पर उतर आई। लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों की फीस माफी और बिना परीक्षा के प्रमोशन की मांगों को लेकर विश्विद्यालय में धरना प्रदर्शन दिया। पुलिस द्वारा बल पूर्वक गिरफ्तारी की गयी। सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस लाइन में 3 घंटे बैठने के बाद निजी मुचलके पर रिहा किया गया। प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव गौरव त्रिपाठी,आर्यन मिश्रा, अंशुल भारतीय,आशुतोष मिश्रा, प्रणाव पांडेय,तुषार मिश्रा, सौरभ यादव एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे । गौरव त्रिपाठी ने कहा है कि जब तक सरकार और विश्वविद्यालय छात्र हितों में निर्णय नहीं लेगी ये प्रदर्शन चलता रहेगा और आगे और बड़ा रंग लेगा ।

वायरल : कोरोना संक्रमित छात्र ने परीक्षा टालने की मार्मिक अपील की
परीक्षाओं को टालने की लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में शिया पीजी कॉलेज का एक कोरोना संक्रमित छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन और शासन से परीक्षा टालने की मांग करते हुए सुनाई दे रहा है। इस छात्र की अपील को काफी शेयर किया गया है।
छात्र सभा भी कर रही है विरोध : समाजवादी छात्र सभा भी इसका विरोध कर रही है। सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव का कहना है कि संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रोमोशन की नीति को अपनाना बेहतर होगा।