छात्रों के हित के लिए सड़क पर उतरी छात्र सभा, गिरफ्तारी दी

– : फीस माफी, परीक्षा टालने से लेकर लेकर गरीब छात्रों को आर्थिक मदद की मांग

Lucknow : कोरोना संक्रमण के बीच लखनऊ विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षाएं करने के फैसले के खिलाफ समाजवादी छात्र सभा सोमवार को सड़क पर उतरी। छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव की अगुवाई में बड़ी संख्या में छात्र लखनऊ की गांधी प्रतिमा पर पहुंच और अपना विरोध जताया।

इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच झड़प भी हुई। सभी को हिरासत में ले लिया गया। इनमें, प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव,लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता महेंद्र कुमार यादव, अनिल यादव मास्टर, अश्वनी वर्मा, अमर यादव, शिवम यादव, सुमित पाल, सुमित भारद्वाज, सुब्रत अवस्थी, परवेज आलम, कांची सिंह, प्रियंका यादव, हर्ष वशिष्ठ, रोहित यादव, धीरज कुमार, अमित कुमार, विनय यादव,आलोक यदुवंशी आदि शामिल रहे। मामला शांत हुए पर देर शाम सभी को छोड़ भी दिया गया।
ज्ञापन में पांच मांगे उठाई
प्रदर्शन के दौरान छात्रों की ओर से मुख्यमंत्री के नाम एक खुला पत्र भी जारी किया गया। इसमें, पांच मांगे उठी गई।
1- प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत गरीब छात्र-छात्राओं की सत्र 2019-20 की सम्पूर्ण फीस माफ की जाए।
2- कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने हेतु बिना परीक्षा के ही छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नति दी जाए।
3- सत्र 2020-21 में प्रवेश लेने वाले गरीब छात्र-छात्राओं को शुल्क में विशेष छूट प्रदान की जाए।
4- गरीब छात्र-छात्राओं के छः माह का कमरे के किराए का भुगतान सरकार द्वारा किया जाए।
5- गरीब छात्रों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा कम से कम ₹2000 की मदद की जाए जिससे वे छात्र मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग कर सकें।