वायरल : कोरोना संक्रमित छात्र ने परीक्षा टालने की मार्मिक अपील की

Lucknow: लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर घमासान मचा हुआ है। शासन के निर्देश पर विश्वविद्यालय ने परीक्षा का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया है। दूसरी ओर कोरोना संक्रमण को देखते हुए समाजवादी छात्र सभा, लखनऊ विश्वविद्यालय सह्युक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ जैसे कई संगठन आपत्ति भी जता रहे हैं। इनके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में शिया पीजी कॉलेज का एक कोरोना संक्रमित छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन और शासन से परीक्षा टालने की मांग करते हुए सुनाई दे रहा है। इस छात्र की अपील को काफी शेयर किया गया है।