एलपीएस का नाम जोड़कर वायरल किया गया भ्रामक वीडियो,अभिभावक ना हो गुमराह

पटना के एक स्कूल में हुई घटना के वीडियो को एलपीएस का बताकर किया गया है वायरल
Lucknow । लखनऊ में बुधवार को किसी एक स्कूल में प्रिंसिपल और एक अभिभावक के बीच फीस को लेकर चल रहे विवाद का वीडियो वायरल हुआ । कुछ शरारती तत्वों में इसमें लखनऊ पब्लिक स्कूल का नाम जोड़ दिया । इस वीडियो में स्कूल प्रिंसिपल और एक अभिभावक के बीच मारपीट जैसे स्थिति दिख रही हैं। बिना जांचे परखे इसे खूब शेयर भी किया गया। लखनऊ पब्लिक स्कूल का नाम जुड़ने से यह चर्चा में आ गया। लेकिन, जब इसका सच सामने आया तो कहानी दूसरी ही निकली।
यह वीडियो लखनऊ पब्लिक स्कूल का था है नहीं। जब पड़ताल की गई तो यह वीडियो पटना के एक स्कूल का निकला।हालांकि, स्कूल प्रशासन ने बकायदा इसका स्पष्टीकरण जारी करते हुए इस वीडियो के एलपीएस के न होने की पुष्टि भी की।
एलपीएस के प्रबंधक लोकेश सिंह ने बताया कि इस वीडियो के साथ लिखा गया है कि लखनऊ पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ने अभिभावक को थप्पड़ मारा। यह वीडियो लखनऊ पब्लिक स्कूल (सीपी सिंह फाउंडेशन) की किसी भी शाखा का नहीं है। वीडियो पटना के एक स्कूल का है। उन्होंने कहा कि कुछ संकीर्ण मानसिकता वाले लोग इस प्रकार का भ्रामक प्रचार कर विद्यालय की साख को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से इस प्रकार के झूठे एवं भ्रामक वीडियो पर बिल्कुल विश्वास न करने और बिना सत्यता जाने इन्हें दूसरों को प्रेषित भी न करने की अपील की है।