June 25, 2020

थाली बजाकर की परीक्षा रद्द करने की मांग

Lucknow।

प्रदेश सरकार के विश्वविद्यालयों में परीक्षा कराने के फैसले का विरोध करने के लिए नए-नए तरीके निकाले जा रहे हैं।  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की ओर से बुधवार को थाली बजाकर अपना विरोध जताया गया। संगठन के प्रदेश महासचिव प्रणव पांडेय के नेतृत्व में यह विरोध किया गया।

महासचिव प्रणव पांडेय का कहना है कि प्रदेश की राज्य विश्वविद्यालयों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्र और शिक्षक लगातार परीक्षाएं डालने की मांग कर रहे हैं। लेकिन निरंतर प्रयासों के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए यह तरीका अपनाया गया। इसमें एनएसयूआई के साथी अंशुल भारतीय , आशुतोष मिश्र भी मौजूद रहे । संगठन की ओर से मास प्रमोशन और फीस ना लिए जाने की मांग उठाई गई है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: