सपा ने किया हाईस्कूल – इंटर के होनहारों को लैपटॉप देने का ऐलान

Lucknow । समाजवादी पार्टी हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट में शीर्ष स्थान पाने वाले 51-51 छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप देगी।
रविवार सुबह इसकी घोषणा की गई। समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी । इस ट्वीट के मुताबिक हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा में शीर्ष 51-51 स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं के साथ ही आजमगढ़ जनपद के 50 सफल छात्र-छात्राओं को भी लैपटाॅप दिए जाएंगे।
उधर, दिग्विजय सिंह देव के इस ट्वीट के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। इस घोषणा को छात्रों को प्रोत्साहन देने की वजह राजनीतिक स्टंट बताया जा रहा है।
यूपी बोर्ड के नतीजे शनिवार को जारी किए गए। पिछले वर्षों के मुकाबले छात्र-छात्राओं ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बागपत के एक ही स्कूल के 2 बच्चों ने हाईस्कूल और इंटर में टॉप किया।