June 28, 2020

यूपी बोर्ड : एक ही स्कूल के बच्चे बने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर

Lucknow । यूपी बोर्ड  2020 के परीक्षाफल घोषित कर दिए गए हैं । इस बार के नतीजे कई मायनों में खास है। काफी रोचक बात है कि एक ही स्कूल के बच्चों ने इस बार की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है।

यहां हम बात कर रहे हैं हाई स्कूल की स्टेट टॉपर रिया जैन और इंटरमीडिएट के टॉपर अनुराग मलिक की। यह दोनों ही होनहार बच्चे  बागपत के श्री राम एस एस इंटर कॉलेज से हैं। रिया जैन ने 96.67% और अनुराग मलिक में 97 प्रतिशत अंकों के साथ यह सफलता हासिल की।

नतीजों की घोषणा करते उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा

लोक भवन स्थित मीडिया सेन्टर में  उप मुख्यमंत्री (डा. दिनेश शर्मा)  ने में माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की वर्ष 2020 हाईस्कूल एवं इण्टरमीएट की परीक्षाफल घोषित किया गया।  नकल विहीन बोर्ड परीक्षाओं के शुचितापूर्ण सफल संचालन के लिए बोर्ड परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को बधाई देते हुए बोर्ड परीक्षा के अभूतपूर्व एवं उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना की गयी।

यह रहे स्टेट टॉपर

हाई स्कूल

रिया जैन : बागपत के श्रीराम एसएम इंटर कालेज- 96.67%

अभिमन्यु वर्मा :  दूसरा स्थान हासिल किया है।
95.83%,  साईं इंटर कालेज, बाराबंकी

योगेश प्रताप सिंह : तीसरे स्थान पर रहे।
सद्भावना इंटर कालेज बाराबंकी, 95.33% अंक

उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बच्चों को दिया संदेश

इंटर

अनुराग मलिक : पहला स्थान-श्री राम एसएम इंटर कालेज, बड़ौत बागपत 97% अंक

प्रांजल सिंह :  दूसरा स्थान- एसपी इंटर कालेज, शिकरो प्रयागराज 96%

उत्कर्ष शुक्ल :  तीसर स्थान – श्रीगोपाल इंटर कालेज औरैया 94.80%

 

Leave a Reply

%d bloggers like this: