यूजीसी का आदेश फाइनल ईयर स्टूडेंट्स को देनी होगी परीक्षा, विश्वविद्यालय सितंबर के अंत तक करा ले पेपर

– यूजीसी द्वारा बनाई गई विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट को आधार बनाकर जारी किए दिशा निर्देश

Lucknow : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने विश्वविद्यालयों को सितंबर के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा कराने को कहा है।
यह दिशा निर्देश जारी किए गए हैं….
–
– अंतिम सेमेस्टर / अंतिम वर्ष के जिन छात्रों का बैकलॉग है उनके लिए परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है । इनका ऑफ़लाइन (पेन और पेपर) / ऑनलाइन / मिश्रित (ऑनलाइन + ऑफलाइन) मोड में परीक्षा आयोजित करके अनिवार्य रूप से मूल्यांकन किया जाना चाहिए।
– यदि अंतिम सेमेस्टर / अंतिम वर्ष का कोई छात्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाता है, ऐसे छात्रों को विशेष परीक्षाओं में उपस्थित होने का अवसर दिया जा सकता है। ताकि छात्र को किसी भी असुविधा या नुकसान ना हो। उपरोक्त प्रावधान केवल वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए एक बार के उपाय के रूप में लागू होगा।