यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 की तारीख बढ़ेगी

– सिर्फ राजकीय और सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों में ही कराई जाएगी प्रवेश परीक्षा
Lucknow : बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 अब 29 जुलाई को नहीं होगी। इसकी तिथि में बदलाव किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही नई तिथियां घोषित की जाएंगी। माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण को लेकर गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के चलते यह फेरबदल किया गया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार को बीएड परीक्षा की तैयारियों को लेकर एक बैठक भी हुई। बैठक में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के साथ अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका गर्ग भी मौजूद रहे। बैठक में बीएड परीक्षा लेकर मंथन किया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक शासन ने परीक्षा केंद्रों के संबंध में कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिए थे। उसी के आधार पर तैयारियां की जा रही थी परीक्षा केंद्रों की सूची भी लगभग लगभग तैयार हो गई थी, लेकिन अब शासन ने सिर्फ राजकीय और सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों में ही परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। इस को ध्यान में रखते हुए केंद्र बनाने की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी गई है। सभी राज्य विश्वविद्यालयों से लेकर जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों तक से मदद ली जा रही है।