July 7, 2020

यूजीसी के फैसले का छात्र सभा ने किया विरोध, सड़क पर उतरने का किया ऐलान

-यूजीसी ने अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा सितंबर माह के अंतिम सप्ताह तक कराने के दिए निर्देश

Lucknow : समाजवादी छात्र सभा ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा कराने के फैसले का विरोध किया है। छात्र सभा ने इस फैसले को छात्रों के लिए घातक बताते हुए सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है। छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अगर यूजीसी ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो सैकड़ों की संख्या में छात्रों को विरोध में सड़क पर उतरना पड़ेगा।

समाजवादी छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह का ट्वीट

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने विश्वविद्यालयों को सितंबर के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा कराने को कहा है।

आयोग ने कहा है कि सेमेस्टर या अंतिम वर्ष  की परीक्षाएं विश्वविद्यालयों / संस्थानों द्वारा सितंबर, 2020 के अंत तक ऑफ़लाइन (पेन एंड पेपर) / ऑनलाइन / मिश्रित (ऑनलाइन ऑफलाइन) मोड में आयोजित की जानी चाहिए। 

Leave a Reply

%d bloggers like this: