आईएससी और आईसीएसई के छात्रों की टेंशन हुई कम, सिलेबस में 15 से 20 प्रतिशत तक की कटौती

– कोरोना संक्रमण के कारण हो रहे नुकसान को देखते हुए किया गया बदलाव
Lucknow : काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ( सीआईएससीई) ने आईएससी (12वीं) और आईसीएसई (10वीं) के छात्रों को राहत दे दी है। काउंसिल ने सत्र 2020- 21 के सिलेबस में बदलाव कर दिया है । पिछले वर्षों के मुकाबले सिलेबस में 15 से 20 प्रतिशत तक की कटौती की गई है। काउंसिल ने साफ किया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह बदलाव सिर्फ इसी सत्र के लिए किए गए हैं । लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट के प्रिंसिपल राजीव गुप्ता ने बताया की कक्षा 9 से 12 तक का सिलेबस कम किया गया है।
सेंट जोसेफ कॉलेज की प्रिंसिपल लीना शर्मा ने बताया कि काउंसिल ने पूरे टॉपिक हटाने के बजाय ज्यादातर सब टॉपिक कम किए हैं।

– 11वीं व 12वीं के हिन्दी विषय के गद्य संकलन में दासी और मजबूरी पाठ कम कर दिए गए हैं। वहीं, काव्य मंजरी में अंधेरे का दीपक और जाग तुझको दूर जाना है के पाठ नहीं पढ़ने होंगे।
– 11वीं कक्षा के कॉमर्स विषय में करीब नौ टॉपिक हटाए गए हैं। इनमें, कम्पनी के प्रकार, कॉरपोरेटिव सोसाइटी के प्रकार, स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल,रिटेल के प्रकार, आयात और निर्यात की प्रक्रिया, व्यवसाय में जोखिम, चैम्बर ऑफ कॉमर्स की भूमिका समेत अन्य शामिल हैं।
– 11वीं के कम्प्यूटर साइंस में इनकोडिंग, टेक्स फाइल इन फाइल हैंडलिंग और पैकेजेज को कम किया गया है। भौतिक विज्ञान में डॉपलर इफैक्ट, फिजिकल वर्ल्ड, मॉशन इन स्ट्रेट लाइन, थर्मल एक्सपेंशन समेत अन्य को हटाया गया है।
– 12वीं कम्प्यूटर साइंस में सर्कुलर क्यू एंड डीक्यू इन डेटा स्ट्रक्चर, इंटरफेस प्रोग्रामिंग और कॉम्प्रैक्सिटी एंड बिग ओ नोशन को कम किया गया है।
– 12वीं गणित में बाइनरी ऑपरेशन, स्पेशल इंटीग्रल, प्रॉबैबिलिटी डिस्ट्रीब्यूशन समेंत करीब 10 टॉपिक हटाए गए हैं।
– 12वीं अकाउंटेंसी में पार्टनरशिफ फंडामेंटल, डेथ ऑफ अ पार्टनर और एडमीशन- ज्वाइंट लाइफ पॉलिसी को कम किया गया है।
– 11वीं व 12वीं अंग्रेजी में एक–एक कविता और एक-एक स्टोरी कम कर दी है।
– 9वीं जीव विज्ञान में दो यूनिट कम कर दिए गए हैं।
– 10वीं रसायन विज्ञान के मोल कॉन्सैप्ट के कुछ टॉपिक कम किए गए हैं। इसके अलावा, ऑर्गेनिक काम्पाउंड्स में अल्कोहल एंड कार्बोनिक एसिड समेत मैटलर्जी, एसिड बेसेस एंड सॉल्ट के कुछ टॉपिक कम कर दिए गए हैं।
– 10वीं कॉमर्स स्टडी में फंडामेंटल कॉन्सैप्ट ऑफ कॉस्ट, बजटिंग, इंडस्ट्री रिलेशन एंड ट्रेड यूनियन समेत पांच टॉपिक हटाए गए हैं। इसी तरह, कम्प्यूटर एप्लीकेशन के सिलेबस में फेरबदल किया गया है।