लखनऊ विश्वविद्यालय का दायरा बढ़ा, चार जिले और शामिल

अवध के चार जिले लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रायबरेली और हरदोई भी अब लखनऊ विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार में आ गए हैं।
Lucknow: शताब्दी वर्ष में राज्य सरकार ने लखनऊ विश्वविद्यालय को सौगात दी है। लखनऊ विश्वविद्यालय का अधिकार क्षेत्र अब सिर्फ राजधानी तक ही सीमित नहीं रहेगा। सरकार ने विवि के क्षेत्राधिकार में वृद्धि की सैद्धांतिक अनुमति प्रदान कर दी है। अवध के चार जिले लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रायबरेली और हरदोई भी अब लखनऊ विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार में आ गए हैं।
प्रदेश सरकार ने अपने एक अहम फैसले में लखनऊ विश्वद्यिालय के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने का निर्णय लिया है। अभी तक लखनऊ विश्वविद्यालय का क्षेत्राधिकार सिर्फ लखनऊ तक ही सीमित था। विवि राजधानी की सीमा में ही आने वाले महाविद्यालयों की मान्यता, परीक्षा एवं अन्य शैक्षिक गतिविधियों तक सीमित था। मंगलवार को लिए निर्णय में राज्य सरकार ने विवि के शताब्दी वर्ष में सौगात देते हुए क्षेत्राधिकार चार अन्य जिलों के लिए भी दे दिए हैं।
राज्य सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार, ’’ लखनऊ विश्वविद्यालय को आत्मनिर्भर बनाने, छात्र हितों के संरक्षण एवं संबंद्ध महाविद्यालयों के प्रशासनिक कार्यों के सुगम निस्तारण के लिए विवि के क्षेत्राधिकार में वृद्धि की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की है।’’
राज्य सरकार के इस निर्णय से न सिर्फ विवि के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि हुई बल्कि इन चार जिलों में महाविद्यालयों की मान्यता, परीक्षा एवं अन्य प्रशासनिक और पठन-पाठन संबंधी अधिकार भी विवि के पास आ गए हैं।