July 9, 2020

बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ी, अब 9 अगस्त को होगा पेपर

Lucknow : बीएड प्रवेश परीक्षा 2020  की तिथि बढ़ा दी गई है। अब यह परीक्षा 29 जुलाई के स्थान पर 9 अगस्त को होगी।  अब दोबारा से परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। खास बात यह है कि इस बार किसी भी प्राइवेट कॉलेज को सेंटर नहीं बनाया जाएगा । यह परीक्षाएं सिर्फ सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों में ही कराई जाएंगी।

बोर्ड परीक्षा जैसे कराई जाएगी परीक्षा : परीक्षा की तैयारियों को लेकर बुधवार को एक वेबिनर का आयोजन किया गया । इसमें, उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय अन्य राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति कई जिलों के जिलाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ शिक्षा विभाग से जुड़े हुए कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे।   बैठक में परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए गए। साफ किया गया कि जैसे बोर्ड परीक्षा में सख्ती बरती गई उसी तरह की सख्ती इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा में भी की जाए।

Leave a Reply

%d bloggers like this: