हमारा लखनऊ विश्वविद्यालय सभी राज्य विश्वविद्यालयों में अव्वल

Lucknow : प्रदेश की शान हमारा लखनऊ विश्वविद्यालय सभी राज्य विश्वविद्यालयों में अव्वल है। पूरे देश में यह 91वां तथा वैश्विक स्तर पर 2447वां स्थान प्राप्त किया है। स्पेन की एक अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान निकाय ने यह रैंकिंग जारी की है।
उत्तर प्रदेश के अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (11/1149), अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (17/1305), इलाहाबाद विश्वविद्यालय (71/2437) तथा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ (144/3304) ने भी इस रैंकिंग में जगह बनाई है।
यह रैंकिंग प्रणाली शिक्षण-संस्थानों का अपने डोमेन अर्थात् वेब पर उपलब्ध सामग्री की गुणवत्ता एवं मात्रा का एक प्रमुख मापदंड होता है। इसका मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालयों/शिक्षण-संस्थानों की वेब पर उपस्थिति को बढ़ावा देने के साथ-साथ सम्पूर्ण समाज के लिए वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान का विकास करना भी है| विश्व भर के 200 से अधिक देशों के 30,000 उच्च शिक्षण-संस्थानों का मूल्यांकन किया है। इसमें हावर्ड यूनिवर्सिटी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है |