July 16, 2020

फाइल ईयर स्टूडेंट्स को देने होंगे एक्जाम, सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

प्रतीकात्मक चित्र

Lucknow. फाइनल एक्जाॅम या मास प्रमोशन के बीच कन्फ्यूज हो रहे स्टूडेंट्स को यूजीसी ने बड़ी राहत दी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने परीक्षाओं को लेकर अपनी नई गाइडलाइन जारी कर दी है। यूजीसी ने अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रमोट (बिना परीक्षा उत्तीर्ण करना) करने से मना कर दिया है। वहीं अन्य वर्ष/सेमेस्टर की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं, यानि कि इन स्टूडेंट्स को मास प्रमोट कर दिया गया है। यूजीसी की गाइडलाइन जारी होने के बाद प्रदेश सरकार ने भी राज्य विश्वविद्यालयों को ऐसा ही निर्देश जारी कर दिया है। 

प्रतीकात्मक चित्र (स्त्रोत: इंटरनेट)

अपर सचिव, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोरोना वैश्विक महामारी के कारण राज्य विश्वविद्यालयों के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर को छोड़कर सभी परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं। जिन विश्वविद्यालयों ने पहले से ही परीक्षाएं कराकर परिणाम घोषित कर दिया है, वह यथावत रहेंगे। उनके परीक्षा परिणाम पर इस आदेश का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं जिन विश्वद्यिालयों द्वारा विभिन्न कक्षाओं की कुछ परीक्षाएं लाॅकडाउन के पहले करा ली गई थी, उनका मूल्यांकन कर के उनके अंक अंतिम परिणाम में जोड़ दिए जाएगें। अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के अतिरिक्त विद्यार्थियों को पूर्व परीक्षा के आधार पर अगले वर्ष/सेमेस्टर में प्रोन्नत कर दिया जाएगा।
प्रदेश सरकार ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को पत्र जारी करके कहा है कि वह अपने विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष/सेमेस्टर की परीक्षा (आॅनलाइन, आॅफलाइन या दोनों) 30 सितंबर तक करा लें। यूनीवर्सिटी को यह छूट रहेगी कि वह अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के स्टूडेंट्स की परीक्षा किस विधि से करवाना चाह रहा है। स्टूडेंट्स का यह एकेडमिक ईयर प्रभावित न हो इसके लिए भी सरकार ने परीक्षा परिणाम घोषित करने संबंधी आदेश जारी किए हैं। सरकार ने 15 अक्टूबर तक स्नातक अंतिम वर्ष/सेमेस्टर और 31 अक्टूबर तक स्नाकोत्तर अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित करने का भी निर्देश दिया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: