July 20, 2020

कठिन होगी एलयू में एडमिशन की डगर, आ चुके हैं रिकाॅर्ड एप्लीकेशन

Lucknow. कोरोना के कारण अगर आप पढ़ाई के लिए शहर से बाहर जाने का प्रोग्राम कैसिंल कर यहीं लखनऊ में हायर स्टडीज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो लखनऊ यूनिवर्सिटी का राह थोड़ी मुश्किल होने वाली है। लविवि में एडमिशन के लिए अब तक रिकाॅर्ड 55 हजार आवेदन आ चुके हैं। दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

हर वर्ष अप्रैल-मई महीने से लविवि में प्रवेश के आवेदन आने शुरू हो जाया करते थे और जुलाई माह से नए सत्र की शुरूआत कर दी जाती थी। लेकिन इस बार कोरोना संकट के कारण सत्र लगभग तीन माह खिसक गया है। लविवि भी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा कराने के तरीके पर मंथन कर रहा है। इस कारण विवि में प्रवेश के आवेदन के लिए अंतिम तिथि को कई बार बढ़ाया जा चुका है, इस बार भी अंतिम तिथि बढ़ा कर 31 जुलाई कर दी गई है। पहले यह 15 जुलाई थी। फाइल ईयर स्टूडेंट्स को देने होंगे एक्जाम, सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

अवध क्षेत्र के विद्यार्थियों की पहली पसंद

Enter a caption

 

लखनऊ विश्वविद्यालय में यूं तो पूरे देश प्रदेश और विदेशी विद्यार्थी भी प्रवेश लेते हैं लेकिन शताब्दी वर्ष मना रहा यह शिक्षण संस्थान अवध क्षेत्र के विद्यार्थियों की पहली पसंद है। हाल ही विवि का कार्यक्षेत्र अवध के चार जिलों में बढ़ा दिया गया है, इस कारण और अधिक आवेदन आ रहे हैं। विवि के सूत्रों के मुताबिक राजधानी के साथ साथ हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच से बंपर आवेदन आए हैं। पूर्वांचल के बलिया, देवरिया, गोंडा, बस्ती व गोरखपुर से भी बहुत संख्या में आवेदन आ चुके हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय का दायरा बढ़ा, चार जिले और शामिल

इस बार दोगुने होंगे आवेदन
पिछले शैक्षिक सत्र में लविवि में आवेदकों की संख्या पर गौर करें तो यह अपेक्षाकृत काफी कम थी। विवि प्रशासन के अनुसार बीते वर्ष करीब 38 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। लविवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय का कहना है कि कोराना संक्रमण के कारण विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए अपने शहर में ही पढ़ाई ही दिलचस्पी दिखा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विवि ने हाल के दिनों में कई आकदमिक उपलब्धियां प्राप्त की हैं। इस वर्ष अपना शताब्दी वर्ष मना रहे लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर, हर कोई इसकी गौरवशाली परंपरा से जुड़ना चाहता है। उन्होंने उम्मीद जताई इस वर्ष 70 से 75 हजार आवेदन प्राप्त होंगे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: