एलयू में कोरोना का खौफ, कुलसचिव से चिपके रहने वालों की धड़कने तेज

एलयू को दो दिन के लिए बंद किया गया
LUCKNOW : लखनऊ विश्वविद्यालय सोमवार और मंगलवार यानी दो दिन के लिए बंद रहेगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनोद कुमार सिंह के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर यह फैसला लिया है। इस प्रकरण के सामने आने के बाद से ही विश्वविद्यालय में दहशत फैली हुई है। सबसे ज्यादा चिंता उन लोगों को है जो चापलूसी के चक्कर में कुलसचिव कार्यालय में बैठे रहते थे। इस सूची में कई वरिष्ठ शिक्षकों से लेकर कर्मचारी तक शामिल हैं। विश्वविद्यालय में बीती 15 जुलाई को ही कार्यपरिषद की बैठक में भी कुलसचिव मौजूद रहे थे। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने भी रविवार को अपनी जांच करा ली है। उधर, उपकुलसचिव वीपी कौशल को कुलसचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी दी गई है।