July 20, 2020

नवयुग में बीए, बीएससी, बी.कॉम, बीएड, एम.कॉम के साथ एमए अंग्रेजी में होंगे प्रवेश

प्रिंसिपल सृष्टि श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय की वेबसाइट http://www.nkmv.org.in/ पर आवेदन कर सकती हैं। वर्तमान में करीब 2500 छात्राएं अध्ययनरत हैं।

LUCKNOW : नवयुग कन्या महाविद्यालय में बीए, बीएससी, बी.कॉम, बीएड, एम.कॉम के साथ एमए अंग्रेजी में प्रवेश के लिए जा रहे हैं। इसके लिए कॉलेज की वेबसाइट पर आवेदन  कर सकते हैं। प्रिंसिपल सृष्टि श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय की वेबसाइट http://www.nkmv.org.in/ पर आवेदन कर सकती हैं। वर्तमान में करीब 2500 छात्राएं अध्ययनरत हैं। शैक्षिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए प्रक्रिया चल रही है।

गोंडा के बलरामपुर एस्सेट के महाराजा ने दी थी जमीन :

नवयुग कन्या महाविद्यालय की स्थापना 4 जुलाई 1947 को नवयुग सेवा संस्थान के संरक्षण में हुई। शुरुआत प्राथमिक विद्यालय के रूप में हुई। विद्यालय को 1949 में हाई स्कूल, 1952 में इंटरमीडिएट आर्ट्स, 1963 में इंटरमीडिएट साइंस और डिग्री कोर्स, 1969 में बी.एससी, बी.एड और उसके बाद  पीजी के पाठ्यक्रम शुरू किए गए। प्रिंसिपल सृष्टि श्रीवास्तव कहती हैं कि वर्तमान में यह लखनऊ का सर्वश्रेष्ठ गर्ल्स कॉलेज माना जाता है। वह कॉलेज के कीर्तिमान गिनाते हुए कहती हैं कि नवयुग कन्या महाविद्यालय पहला ऐसे महाविद्यालय है जिसे लखनऊ विश्वविद्यालय से हिंदी और अंग्रेजी में स्थाई सहयुक्तता मिली। वह कहती हैं कि इस महाविद्यालय में प्रवेश को लेकर छात्राओं के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब 2013 में प्रदेश सरकार ने लैपटॉप बांटे तो यहां की 1,240 छात्राओं को इसका लाभ मिला था।

Leave a Reply

%d bloggers like this: