July 20, 2020

केकेसी के बाद अब केकेवी के स्वर बदले, एलयू की सेंट्रलाइज्ड एडमिशन व्यवस्था से बनाई दूरी

– इच्छुक अभ्यर्थी महाविद्यालय के वेब साईट http://www.bsnvpgcollege.co.in पर दिनांक 31-07-2020 तक आवेदन कर सकते हैं

LUCKNOW : श्री जय नारायण पीजी कॉलेज (केकेसी) के बाद अब बप्पा श्री नारायण वोकेशनल डिग्री कॉलेज प्रशासन भी लखनऊ विश्वविद्यालय की केंद्रीकृत प्रवेश प्रणाली को लेकर स्वर बदल गए हैं।  बप्पा श्री नारायण वोकेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय , के प्राचार्य राकेश चन्द्र  की ओर से सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। महाविद्यालय में प्रवेश उन्हीं अभ्यर्थियों को दिया जायेगा जिन्होंने महाविद्यालय के वेबसाईट पर अपना पंजीकरण कराया है ।

प्राचार्य राकेश चन्द्र ने बताया कि महाविद्यालय में बी. एससी प्रथम वर्ष गणित ग्रुप 350 व वायो ग्रुप 350 , बी ए प्रथम वर्ष की 700 सीटों तथा बी. काम.  प्रथम वर्ष की 240 सीटों पर प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी महाविद्यालय के वेब साईट http://www.bsnvpgcollege.co.in पर दिनांक 31-07-2020 तक आवेदन कर सकते हैं । महाविद्यालय में प्रवेश उन्हीं अभ्यर्थियों को दिया जायेगा जिन्होंने महाविद्यालय के वेबसाईट पर अपना पंजीकरण कराया है । प्रवेश इण्टरमीडिएट परीक्षा 2018 , 2019 एवं 2020 में उर्तीण छात्रों का ही प्रवेश लिया जायेगा , इसके पूर्व उर्तीण छात्र आवेदन न करें । प्रवेश इण्टरमीडिएट में प्राप्त अंकों के आधार पर किये जायेगें । प्रवेश तिथि अगस्त के प्रथम सप्ताह में घोषित की जायेगी ।

Leave a Reply

%d bloggers like this: