July 20, 2020

शशि भूषण डिग्री  कॉलेज के बीए और बी.कॉम में आवेदन का अवसर

LUCKNOW : राजधानी लखनऊ के शशि भूषण बालिका विद्यालय डिग्री  कॉलेज के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। प्रिंसिपल डॉ. मधु चौहान ने बताया कि प्रवेश के लिए  ऑफ लाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। महाविद्यालय में बीए और बी.कॉम की पढ़ाई होती है।  बीए में 500 सीट उपलब्ध हैं। वहीं, बी.कॉम सेल्फ फाइनेंस में 60 सीट उपलब्ध हैं।

बीए में यह विकल्प उपलब्ध हैं – एआईएच, आधुनिक इतिहास, एशियन कल्चर, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, शिक्षाशास्त्र, अर्थशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, राजनीति शास्त्र और समाजशास्त्र

स्व. वीएन विद्यांत के त्याग, तपस्या का परिणाम है शशि भूषण बालिका  

स्व. विक्टर नारायण विद्यांत ने 1938 में विद्यांत हिन्दू कॉलेज की नींव रखी। विद्यांत हिन्दू कॉलेज के चार साल बाद यानी 1942 बेहतर बालिका शिक्षा के लिए शशि भूषण बालिका विद्यालय की नींव रखी गई। करीब 78 वर्षों से यह संस्थान बालिकाओं के भविष्य को बेहतर बनाने का काम कर रही है।

कॉलेज प्रबंधक पंकज भट्टाचार्या ने बताया कि स्व. विक्टर नारायण विद्यान्त ने एक प्राइमरी पाठशाला के रूप में इसकी शुरुआत की थी। धीरे धीरे यहां हाईस्कूल , इण्टरमीडिएट ओर स्नातक ( कला संकाय ) की कक्षायें भी खोली गई । स्नातक ( कला संकाय ) की कक्षाएं वर्ष 1959 से प्रारम्भ हुई । इस संस्था का अस्तित्व विक्टर नारायण विद्यान्त के त्याग , तपस्या एवं दानशीलता का परिणाम है । स्व ० विक्टर नारायण विद्यान्त ने विद्यालय भवन एवं अन्य उपकरणों को दान करने के अतिरिक्त प्रारम्भ में विद्यालय के सम्पूर्ण आर्थिक व्यय का वहन भी स्वयं ही किया । प्रारम्भ से ही इस संस्था का प्रशासन उनकी पत्नी स्व. लीला विद्यान्त देखती थी। यह संस्था बंगला भाषा , संस्कृति एवं साहित्य के प्रभावी केन्द्र के रूप में भी विकसित हुई ।

Leave a Reply

%d bloggers like this: