एलयू के पूर्व छात्र लालजी टंडन को अंतिम विदाई देने पहुंचे सीएम से लेकर रक्षामंत्री तक

LUCKNOW :

मध्यप्रदेश के राज्यपाल और लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र लालजी टण्डन का मंगलवार को देहांत हो गया। उन्होंने सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर अंतिम सांस ली। मेदान्ता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि श्री टंडन एक माह से अधिक समय से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। 24 घंटे से उनका फेफड़ा, गुर्दा और लिवर ने काम करना बंद कर दिया था। श्री टंडन के निधन पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत यूपी और दूसरे प्रदेश के सत्ता और विपक्ष के नेताओं ने शोक जताया। लालजी टंडन ने लखनऊ विश्वविद्यालय में 1956 में प्रवेश लिया था। उन्होंने यहां से हिंदी और इतिहास विषय में स्नातक की पढ़ाई पूरी की।