July 22, 2020

एलयू ने लिया परीक्षा कराने का फैसला, यह होगा बीए और एमए का पेपर पैटर्न

LUCKNOW : बी.कॉम की तरह की कला संकाय का फार्मूला भी तैयार किया गया है। कला संकाय वार्षिक परीक्षा में दो विषयों में तीन-तीन प्रश्न पत्र होते हैं। प्रत्येक दिन तीनों प्रश्नपत्रों की परीक्षा एक ही पाली में करवा ली जाएगी।  इसके अलावा, तीनों पेपर में 50-50 प्रश्न होंगे। इसमें, 25 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। सभी प्रश्न दो-दो अंकों के होंगे और परीक्षा 120 मिनट की होगी।

कला संकाय स्नातक व परास्नातक अन्तिम सेमेस्टर  के प्रत्येक प्रश्न पत्र में 70 प्रश्न दिए जाएं। इनमें, 35 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। सभी प्रश्न दो-दो अंकों के होंगे और परीक्षा 60 मिनट की होगी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: