एलयू में कोरोना का खौफ, दो दिन और बंद रहेगा विवि

LUCKNOW : लखनऊ विश्वविद्यालय में कोरोना का खौफ फैलने लगा है। कुलसचिव के बाद यहां के प्रशासनिक भवन में काम करने वाले तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। लगातार बिगड़ते हुए हालातों को देखते हुए विश्वविद्यालय को दो दिन और बंद करने का फैसला लिया गया है। यानी 23 और 24 जुलाई को भी बंद रहेगा। 25 यानी शनिवार और 26 जुलाई यानी रविवार को वैसे ही लॉकडाउन रहेगा। ऐसे में अब विश्वविद्यालय में सोमवार को ही काम शुरू हो सकेगा।
LU Beats का सुझाव है कि जबतक कोई अति आवश्यक कार्य न हो, फिलहाल आप लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर जाने से बचें।