July 22, 2020

एलयू में लिया फैसला, अन्तिम वर्ष के छात्रों को देनी होगी ‘ कोरोना परीक्षा ‘

विद्या परिषद की बैठक में तैयार किया गया फार्मूला, ओएमआर शीट पर होगी एमसीक्यू आधारित परीक्षा

LUCKNOW :  लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ रहे  अन्तिम वर्ष के छात्रों को कोरोना काल में परीक्षा केन्द्रों पर जाकर परीक्षा देनी होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। छात्रों को ओएमआर शीट पर बहुविकल्पीय प्रश्न प्रणाली पर आधारित परीक्षा देनी होगी। छात्रों को राहत देने के लिए पेपर के पैटर्न में बदलाव किया गया है। समय भी कम कर दिया गया है। परीक्षा के कार्यक्रम के लिए अभी छात्रों को थोड़ा इंतजार करना होगा।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सितम्बर के अंक तक परीक्षाएं कराने को कहा है। इसके बाद ही विश्वविद्यालय ने यह फैसला लिया है।

एक विषय के सभी पेपर की परीक्षा एक ही दिन में और एक ही पाली में कराने का फैसला लिया गया है। सभी प्रश्नपत्रों में प्रश्नों की संख्या आधी कर दी गई है। जोकि, विकल्प के रूप में मिलेगी। यानी अगर पहले पेपर में 100 प्रश्न पूछे जाते थे। तो इस बार पेपर में तो 100 प्रश्न ही होंगे। लेकिन, छात्रों को सिर्फ 50 के उत्तर देने होंगे। इसके साथ ही, आंतरिक परीक्षा के अंक विगत सेमेस्टरों के आंतरिक परीक्षा के अंकों का औसत निकलकर दिए जाएं।

विश्वविद्यालय प्रशासन की बुधवार को हुई विद्या परिषद की बैठक में अन्य सेमेस्टर के छात्रों के प्रमोशन का फार्मूला भी तैयार कर लिया गया है। प्रमोशन पाने वाले छात्रों को भविष्य में परीक्षा देकर अपने अंक सुधारने का भी मौका दिया जाएगा।  

Leave a Reply

%d bloggers like this: