एलयू : एलएलबी की एक सीट के 35 दावेदार, जानिए किस कोर्स के दाखिले में है ज्यादा मारामारी ???

Lucknow. लखनऊ यूनिवर्सिटी में इस बार एडमिशन लेने वालों के बीच जबर्दस्त मारामारी होने वाली है। पिछले कई वर्षों के बाद करीब 60 स्टूडेंट्स ने यहां दाखिले के लिए आवेदन किया है। 31 जुलाई तक आवेदन होने हैं। ऐसे में मुकाबला और भी मुश्किल होने वाला है।
– सबसे अधिक मारामारी बीए-एलएलबी/एलएलबी (पंचवर्षीय) प्रोग्राम को लेकर है। 120 सीटों वाले इस कोर्स में 35 गुना से अधिक यानी करीब चार हजार आवेदन आ चुके हैं।
– इसके बाद बी.काॅम एवं बी.काॅम आॅनर्स कोर्स में एडमिशन के लिए एलयू विद्यार्थियों की पसंद का शैक्षणिक संस्थान बन रहा है। यहां रेगुलर और सेल्फ फाइनेंस मिलाकर 870 सीटे हैं और आवेदकों की संख्या दस हजार के आंकड़े पर पहुंच चुकी है।
– मानविकी के विषयों में भी विद्यार्थियों का रूझान बरकरार है। बीए/बीए(आॅनर्स) की 1710 सीटों पर नौ हजार के करीब एप्लीकेशन फाॅर्म आ चुके हैं।
– बी.एससी (मैथ) और बी.एससी (बायो) दोनों में ही तय सीटों से दस गुने से भी अधिक आवेदन आ चुके हैं। बीसीए की 60 सीटों पर करीब 1400 बच्चे आवेदन कर चुके हैं।
Application Form details in Master’s Course

मास्टर्स में भी है रूझान
स्नातकोत्तर स्तर पर इस बार पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक आवेदनआ चुके हैं। पाॅलीटिकल साइंस, सोशाॅलिजी, माॅस कम्यूनिकेशन, इक्नाॅमिक्स, एजुकेशन, इंग्लिश, ज्योग्रिफी, सोशल वर्क, साइकाॅलिजी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और कम्यूनिटी मेडिशन समेत कई कोर्स में सीटों के सापेक्ष चार से पांच गुना तक अधिक आवेदन आए हैं।
– एम.काॅम केे प्रति विद्यार्थियों के रूझान में कोई कमी नहीं आई हैं। इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को कठिन प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा। मास्टर्स प्रोग्राम में भी विधि संकाय में एडमिशन लेने वालों का तांता लगा है। एलएलबी और एलएलएम के कोर्सों में तय संख्या से तीस गुना अधिक फाॅर्म प्राप्त हो चुके हैं।