July 22, 2020

बी.कॉम के छात्रों को देना होगा 50 सवालों का जवाब, यह होगा एग्जाम का पैटर्न

 
LUCKNOW : विश्वविद्यालय ने अन्तिम वर्ष की परीक्षा एमसीक्यू पैटर्न पर कराने का फैसला लिया है। बी.कॉम अन्तिम वर्ष (वार्षिक परीक्षा) में चार ग्रुप होते हैं। प्रत्येक ग्रुप में 2 प्रश्न पत्र होते हैं। विश्वविद्यालय ने प्रत्येक दिन एक ग्रुप के दोनों पेपर की परीक्षा एक पाली में कराने का फैसला लिया है।

यह फ़ैसला लिया गया है

–    प्रत्येक प्रश्नपत्र ए और बी दोनों में 100-100 प्रश्न दिए जाएंगे। ए में 50 और बी में 50 को चुनने का विकल्प होगा।

–    प्रत्येक प्रश्न दो अंको का होगा और परीक्षा करने के लिए स्टूडेंट्स को 120 मिनट दिए जाएंगे।

– इसके साथ बैक पेपर, एकजेमटेड और इम्प्रूवमेंट की भी परीक्षा भी एमसीक्यू प्रणाली से करावाई जाएगी।

यह है बीकॉम ऑनर्स और  पीजी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा का फार्मूला

यह है बीकॉम ऑनर्स और  पीजी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा का फार्मूला

–    प्रत्येक प्रश्न पत्र में 70 प्रश्न दिए जाएं। इसमें, 35 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।

–    सभी प्रश्न दो-दो अंकों के होंगे और परीक्षा 60 मिनट की होगी।

–    आंतरिक परीक्षा के अंक विगत सेमेस्टरों के आंतरिक परीक्षा के अंकों का औसत निकलकर दिए जाएं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: