एलयू का बड़ा फैसला, यूजी और पीजी के छात्र ऐसे होंगे प्रमोट

LUCKNOW : लखनऊ विश्वविद्यालय की विद्या परिषद की बैठक में बीए, बीएससी, बी.कॉम द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट करने का फार्मूला भी तय कर दिया गया है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर के अंक को एग्रिगेट मार्क्स के प्रतिशत को आधार अंक माना जाएगा। द्वितीय सेमेस्टर के समान प्रश्नपत्र में प्रथम सेमेस्टर के समान प्रश्न पत्र के अंकों को आधार अंक के साथ जोड़कर औसतम निकालते हुए उस प्रश्नपत्र के अंकों को द्वितीय सेमेस्टर के प्रोजेक्टेड अंकपत्र के लिए निर्धारित किया जाए। आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रयोगिक अंक के निर्धारण के लिए भी इसी फार्मूले को अपनाया जाएगा।


बीए, बीएससी, बी.कॉम चतुर्थ और पीजी द्वितीय सेमेस्टरके छात्र ऐसे होंगे प्रमोट
चतुर्थ सेमेस्टर वाले छात्रों के स्नातक प्रथम, द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर के अंकों को आधार बनाया जाएगा। चतुर्थ सेमेस्टर के समान प्रश्नपत्र में प्रथम, द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर के समान प्रश्न पत्र के अंकों को आधार अंक के साथ जोड़कर औसतम निकालते हुए उस प्रश्नपत्र के अंकों को द्वितीय सेमेस्टर के प्रोजेक्टेड अंकपत्र के लिए निर्धारित किया जाए। आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रयोगिक अंक के निर्धारण के लिए भी इसी फार्मूले को अपनाया जाएगा। पीजी द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों के तृतीय सेमेस्टर में प्रमोशन के लिए पहले सेमेस्टर के अंकों को आधार बनाया जाएगा।
