बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी, सोमवार शाम तक जारी होंगे प्रवेश पत्र

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बी.एड प्रवेश परीक्षा 2020 की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। विवि सूत्रों ने जानकारी दी है कि सोमवार शाम से अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
राज्य सरकार ने बी.एड प्रवेश परीक्षा 2020 कराने का जिम्मा लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपा है। लविवि की शिक्षक एवं बी.एड प्रवेश परीक्षा की काॅर्डिनेटर प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि प्रवेश परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। प्रवेश पत्र एवं परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण से लेकर पर्यवेक्षकों की सूची आदि तैयार हो चुकी है। उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश है कि सोमवार से अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आनलाइन जारी कर दिए जाएं। इसी के तहम सोमवार सुबह नमूने के तौर पर एक प्रवेश पत्र अपलोड कर, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया चेक की जाएगी, ताकि यदि कोई तकनीक खामी रह गई है तो उसे समय रहते दुरस्त किया जा सके। यदि सब कुछ ठीक रहा तो सोमवार शाम तक सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए जाएंगे।
एलयू की वेबसाइड से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
कैंडीडेट्स को एलयू की वेबसाइड पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। इसके बाद बी.एड प्रवेश परीक्षा 2020 से संबंधित लिंक मौजूद होगा। इस लिंक पर क्लिक करके आप अलग वेबपेज पर पहुंच जाएंगे। अभ्यर्थियों को प्रवेश फाॅर्म भरते समय जो रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हुआ होगा, उसका प्रयोग करते हुए वह एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।