लखनऊ विश्वविद्यालय देश में 22वें स्थान पर पहुंचा

LUCKNOW : लखनऊ विश्वविद्यालय को इंडिया टुडे की ओर से जारी एक रैंकिंग में देश में भर के उच्च शिक्षा संस्थानों में 22वें स्थान स्थान मिला है। इस रैंकिंग में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ने देश में पहला स्थान पाया है।टॉप पांच में यूनिवर्सिटी ऑ हैदराबाद, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, ओसमानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद और यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता ने जगह बनाई है। यह रैंकिंग शुक्रवार को जारी की गई।
अंतरराष्ट्रीय संस्था की रैंकिंग में 88 वें स्थान पर
अंतरराष्ट्रीय संस्था स्पैनिश नेशनल रिसर्च काउंसिल की रैंकिंग सूची में लखनऊ विश्वविद्यालय को 88वां स्थान पाया है। पिछले 6 महीनों में तीन अंकों का सुधार किया है। जनवरी में ये देश के 91वें स्थान पर था। विश्व के विश्वविद्यालयों के लिए एक रैंकिंग सिस्टम है जो एक समग्र संकेतक पर आधारित है जो वेब मैटेरियल की मात्रा (वेब पेजों और फाइलों की संख्या) और विजुअलिटी दोनों को ध्यान में रखता है। रैंकिंग का उद्देश्य वेब पर अकादमिक और अनुसंधान संस्थानों की उपस्थिति में सुधार करना है।