जारी हुई फाइनल ईयर की डेट शीट, जाने कब है आपका एक्जाम

Lucknow : लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में 02 अगस्त 2020 को परीक्षा समिति की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ अंतिम वर्ष के विभिन्न कोर्स की एग्जाम डेट पर फैसला लिया गया है। जबकि अन्य वर्ष के छात्रों को सीधा प्रमोट करने का फैसला लिया है। 7 सितंबर से शुरू होकर 21 सितंबर तक विश्वविद्यालय के अलग-अलग कोर्सों की परीक्षाएं पूर्ण होंगी। बी.ए और बीएसी लास्ट ईयर के छात्रों का एग्जाम 7 सितंबर से 18 सिंतबर तक आयोजित होगा। वहीं बीएससी एग्रीकल्चर की परीक्षाएं 7 से 17 तारीख के बीच होंगीं। जबकि बी.कॉम लास्ट ईयर की परिक्षाएं 8 तारीख से शुरू होकर 19 तक चलेंगी। बी.कॉम आनर्स लास्ट ईयर के छात्र 19 से 25 तारीख के बीच अपनी परीक्षाएं देंगे।
बी.बी.ए की परीक्षाएं 7 से 14 के बीच करवाई जाएंगी। वहीं बीसीए और एमएससी (रिनूवैबिल एनर्जी) के एग्जाम 19 सितंबर से 22 सितंबर के बीच होंगे, जबकि MBA(IMS) के छात्रों के एग्जाम 14 सिंतबर से 26 सिंतबर के बीच होंगे। MTTM की परीक्षा 19 से 21 सितंबर के बीच होंगी। वहीं MBA लास्ट ईयर के छात्र अपनी परीक्षाएं 19 से 26 के बीच देंगे। BA ऑनर्स, LLB, M.Com, MSc और MA की परीक्षाएं 19 से 24 सिंतबर के बीच होंगी।