पापा की आंखों में देखा था ‘अफसर बिटिया’ बनने का सपना

संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2019 का परिणाम मंगलवार को जारी हो गया। इन परिणामों में राजधानी की एक बेटी ने न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि पूरे शहर का माथा ऊंचा कर दिया है। कानपुर रोड स्थित कृष्णलोक काॅलोनी निवासी शिवा सिंह ने देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षा में 309 रैंक ला कर हर किसी को अपनी मेघा का लोहा मनवा दिया। हालांकि शिवा सिर्फ इससे ही संतुष्ट नहीं हैं, उन्होंने कहा कि वह आगे भी प्रयास जारी रखेंगी।

बारहवीं तक की पढ़ाई शहर के अवध काॅलिजिऐट स्कूल से करने के बाद शिवा ने दिल्ली का रूख किया और देश के प्रतिष्ठित संस्थान श्रीराम काॅलेज ऑफ काॅमर्स में दाखिला लिया। वर्ष 2017 में काॅमर्स विषय के साथ अपना स्नातक पूरा करने के बाद उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी की राह पकड़ ली। दिल्ली में रहकर ही इस परीक्षा के लिए कोचिंग भी ज्वाइन की और तैयारी में जुट गईं, हालांकि उन्हें अपने पहले प्रयास में सफलता नहीं मिल सकी, लेकिन हिम्मत न हारते हुए वह पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए एक बार फिर डट कर खड़ी हो गईं। शिवा ने बताया कि पहले प्रयास में जो कमी रह गईं थी, उसे इस बार दुरस्त कर लिया और परीक्षा में सफलता पाई। शिवा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स को देती हैं। उन्होंने बताया कि सिविल सेवा में जाने का सपना उनके पिता का था, जो आज उन्होंने पूरा करके उन्हें उपहार दिया है।