बीएड प्रवेश परीक्षा : एडमिट कार्ड दिखाकर मिलेगी आवागमन की छूट

Lucknow : आगामी 9 अगस्त को होने वाली बीएड की परिक्षाओं में छात्रों को प्रवेश-पत्र के साथ आवागमन की अनुमति सरकार द्वारा दे दी गई है। इस वर्ष करीब चार लाख छात्र बीएड की परीक्षा में शामिल होगें। इसके साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि 08 व 09 अगस्त को परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी सार्वजनिक निजी यातायात जैसे टेंपो, टैक्सी, ओला, उबर, प्राइवेट व सरकारी बसें सुचारू रूप से चलती रहेंगी।
बता दें, परीक्षा कराने की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय के पास है। हाल में ही जारी किए गए प्रवेश पत्र में परीक्षा केन्द्र काफी दूर बना दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए 200-250 किलोमीटर का सफर तक करना पड़ेगा। इसको लेकर छात्रों में काफी नाराजगी भी है।
हो गईं हैं पूरी तैयारी : लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने दावा किया है कि छात्रों की सुरक्षा के लेकर प्रत्येक परीक्षा-केंद्रों व परीक्षा-कक्ष के साथ फर्नीचर इत्यादि को सेनेटाइज कराने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सभी परीक्षार्थी/कक्ष निरीक्षक एवमं परीक्षा से सम्बंधित हर व्यक्ति को मास्क लगाकर एवमं इंफ्रारेड थर्मामीटर द्वारा शारीरिक तापमान मापने के साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने की व्यवस्था की गई है। वहीं सभी परीक्षा केंद्रों में छात्रों के लिए सेनिटाइजर, हैंड वाश आदि की व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया की देखभाल के लिए एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति की गई है जो इस कार्य के लिए उत्तरदायी होंगे ।
सुरक्षा के पूरे इंतजाम : अभ्यर्थियों के उँगलियों के चिन्ह लेने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए अलग डिस्पोजेबल स्ट्रिप की भी व्यवस्था की गई है ताकि किसी को दूसरे की स्पर्श की गई स्ट्रिप न छूनी पड़े । दावा है कि पूरे प्रदेश के अभ्यर्थियों को अनावश्यक यात्रा करने से बचाने के लिए, अभ्यर्थियों को उनकी पसंद के परीक्षा केंद्र के निकटतम जनपद को दोबारा चयनित करने की ऑनलाइन सुविधा दी गई थी। यथा संभव परीक्षार्थियों को उनके द्वारा दिये गए विकल्पों के जनपद (प्रयागराज आदि कुछ जनपदों को छोड़कर) में ही परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।