August 11, 2020

एलयू : डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने वालों के पास नहीं होंगे यह अधिकार

LUCKNOW : लखनऊ विश्वविद्यालय ने 26 डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में  दाखिले के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं।  आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अगस्त है। 
आवेदन शुल्क 1000 रुपये और एससी व एसटी वर्ग के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है।

इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स को सिर्फ क्लास करने, पुस्तकालय और ई- लाइब्रेरी का इस्तेमाल करने की छूट रहेगी। वह  नियमित छात्र को मिलने वाले अधिकारों पर दावा नहीं कर सकेंगे। 

दाखिले कम तो नहीं संचालित होगा पाठ्यक्रम : विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रत्येक पाठ्यक्रम में न्यूनतम सीटों की संख्या निर्धारित कर दी है। इससे कम प्रवेश पर पाठ्यक्रम का संचालन नहीं किया जाएगा। 30 या उससे अधिक सीट वाले पाठ्यक्रमों में कम से कम 20 सीट पर प्रवेश और 30 से कम सीट वाले पाठ्यक्रमों में कम से कम 10 सीट पर प्रवेश की सीमा निर्धारित की गई है।

PG Diploma in Epidemiology And Biostatistics
PG Diploma in Hospitality Management
PG Diploma in Garbh Sanskar
PG Diploma in Disaster Relief And Rehabilitation
PG Diploma in Reproductive And Child Health
PG Diploma in HIV Aids And Family Life Education
PG Diploma in Social Duties And Human Rights
PG Diploma in Right To Information And Democracy
Advance Diploma in  Child Guidance And Counselling
Advance Diploma in  Clinical Nutrition And Dietetics
Advance Diploma in  French (Self Financed)
Professional Diploma in Clinical Psychology
Diploma in International Airline Ticketing And Global Distribution Systems
Diploma of Proficiency in French (Self Finance)
PG Diploma in Cyber Laws
PG Diploma in Intellectual Property Right
PG Diploma in Biodiversity, Wildlife Conservation and Management
PG Diploma in Exploration Recourses And Mining Technology
PG Diploma in Information And Cyber Security
Certificate course in Orthinology
Certificate course in Aquatic Wildlife Conservation (Ccawsc)
Certificate course in Wetlands Management (Ccwm)
PG Diploma in Remote Sensing and GIS
Diploma in Data Analysis With Statistical Package For Social Sciences(SPSS)
PG Diploma in Naturopathy
PG Diploma in Yoga

Leave a Reply

%d bloggers like this: