August 26, 2020

घर में लखनऊ विश्वविद्यालय का डिग्री कॉलेज और  मैरिज लॉन में यूपी बोर्ड का इंटर स्कूल

आर एन कॉलेज आलमबाग का मामला, आलमबाग की मान्यता पर औरंगाबाद में एक मैरिज लॉन में बनाया स्कूल और कॉलेज का कैंपस

लखनऊ के बिजनौर इलाके में मैरिज लॉन में बनाया स्कूल

LUCKNOW : उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर चाहे जितने भी दावे किए जाए, लेकिन आज भी यह पूरी व्यवस्था चंद बाबू, शिक्षा विभाग के अधिकारी और शिक्षा माफियाओं की अंगुलियों के इशारों पर नाचती है। इसकी ताजा नजीर बुधवार को सामने आई।

देश के जाने-माने प्रतिष्ठित अखबार हिन्दुस्तान ने राजधानी के आलमबाग क्षेत्र में बने एक मकान में आर एन गर्ल्स  डिग्री कॉलेज संचालित होने का खुलासा किया है। यह डिग्री कालेज किसी निजी विश्वविद्यालय नहीं बल्कि प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित राज्य विश्वविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़ा हुआ है। बीते करीब 12 साल से यह कॉलेज प्रशासन शहर के सबसे घनी आबादी ओ में शामिल आलमबाग क्षेत्र में बैठकर इस फर्जीवाड़े को करता रहा। हैरानी की बात है कि आज तक किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की।

आलमबाग के बरहा इलाके में चल रहा आरएन गर्ल्स डिग्री कॉलेज और आरएन इंटर कॉलेज

फर्जीवाड़े का यह खेल सिर्फ डिग्री कॉलेज तक सीमित नहीं है। इसी कैंपस में यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त एक हाई स्कूल का भी संचालन किया जा रहा है।

हैरानी की बात है कि शिक्षा विभाग और लखनऊ विश्वविद्यालय की नाक के नीचे शहरी इलाके में पिछले 10 से ज्यादा वर्षों से यह फर्जीवाड़ा चल रहा है। लगातार लखनऊ विश्वविद्यालय से लेकर यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में छात्रों को शामिल किया जा रहा है। लेकिन, आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

  यह डिग्री कॉलेज लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़ा हुआ है। इसका कॉलेज कोड 1070 है। विश्वविद्यालय की ओर से यहां बी ए में इतिहास, शिक्षा शास्त्र, अंग्रेजी समेत कई विषयों की पढ़ाई कराने की अनुमति दी गई है। यह महाविद्यालय बरहा इलाके की छोटी सी गली में बसा हुआ है। हैरानी की बात यह है कि यहां छात्रों के लिए बैठने तक की जगह नहीं है। सिर्फ कागजों में सारी पढ़ाई हो रही है।

लखनऊ विश्वविद्यालय के सूत्रों की मानें तो, पहले यह डिग्री कॉलेज कानपुर विश्वविद्यालय से जुड़ा हुआ था। वर्ष 2008 में यह लखनऊ विश्वविद्यालय से जोड़ा। तब से लेकर अभी तक यह धड़ल्ले से छात्रों को परीक्षा में बैठाने का काम किया जा रहा है। ना तो कोई जांच हुई हो ना ही कोई कार्रवाई।

10 किलोमीटर दूर मैरिज लॉन में दूसरा कैंपस : मन्यता आलमबाग की है। लेकिन,  आर एन गर्ल्स डिग्री कॉलेज और आर एन ब्वॉयज हाई स्कूल के नाम पर दूसरा कैंपस 10 किलोमीटर दूर बिजनौर के औरंगाबाद इलाके में बने एक मैरिज लॉन में बनाया गया है। स्थानीय लोगों की माने तो यहां कभी कोई पढ़ाई नहीं हुई।

Leave a Reply

%d bloggers like this: