लविवि : छात्रों की समस्याओं से जुड़े ट्वीट पर होगी तत्काल कार्यवाही


Lucknow : लखनऊ यूनिवर्सिटी अब ट्विटर पर छात्रों की हर शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करेगा। जी हां छात्र छात्राओं के लिए लविवि से अच्छी खबर आई है। अब परीक्षा विभाग से लेकर छात्रों से जुड़े हुए हर एक विभाग का टि्वटर हैंडल तैयार किया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी विभागों को टि्वटर हैंडल पार्क सक्रिय होने के निर्देश दिए गए हैं। साफ किया गया है कि यहां मिलने वाली हर शिकायत और प्रतिक्रिया पर विभागीय स्तर पर तत्काल कार्यवाही करनी होगी।
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि वर्तमान में विश्व विद्यालय का ट्विटर हैंडल है। छात्रों से मिलने वाली जानकारियों को संबंधित विभाग तक पहुंचने में समय लग जाता है। अब विभागीय स्तर पर ट्विटर हैंडल तैयार होने से संवाद और भी बेहतर हो जाएगा।
नहीं लगाने होंगे चक्कर
लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को अब अपनी बात रखने के लिए विश्वविद्यालय के किसी विभाग में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। वे सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात को रख सकेंगे।
यूट्यूब पर सुन सकते लेक्चर
कोरोना संक्रमण के बाद सामने आई स्थितियों से निपटने के लिए विश्वविद्यालय के हर विभाग की ओर से अपना यूट्यूब चैनल तैयार किया गया है। इसपर लेक्चर अपलोड किए जा रहे हैं। ऐसे में छात्र अब लेक्चर कहीं भी सन सकते हैं।