September 8, 2020

LU :  बीएलएड की प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर को

11 सितंबर से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र

LUCKNOW. लखनऊ विश्वविद्यालय ने एक और प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। बीएड प्रवेश परीक्षा कराने के बाद अब विवि प्रशासन ने बीएलएड की प्रवेश परीक्षा कराने की घोषणा कर दी है। यह प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर को आयोजित की जाएगी। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा के प्रवेश पत्र आगामी 11 सितंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे। यदि कोई अभ्यर्थी अपना पासवर्ड भूल गया है तो वह लॉगिन पृष्ठ पर “forgot पासवर्ड” लिंक के माध्यम से इसे रीसेट कर सकते हैं।

परीक्षा के लिए मिलेंगे 90 मिनट : बीएलएड की प्रवेश परीक्षा कुल डेढ़ घंटे यानि कि 90 मिनट की होगी। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रत्येक प्रश्न चार अंकों का होगा और गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। प्रश्न भाषा की क्षमता (हिंदी और अंग्रेजी), सामान्य जागरूकता, तार्किक क्षमता एवं, मानसिक क्षमता क्षेत्र से होंगे।

 

Leave a Reply

%d bloggers like this: