September 9, 2020

एकेटीयू: अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू, फीस जमा न होने पर रोका एडमिट कार्ड

LUCKNOW. तमाम अटकनों के बीच आखिरकार एकेटीयू की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं मंगलवार को शुरू हो गईं। डाॅ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने कोरोना संक्रमण के चलते यु़द्धस्तर पर तैयारियों की बात कही है। पहले दिन की परीक्षा में विवि ने 95 प्रतिशत की उपस्थिति का दावा किया है। वहीं फीस जमा न होने के कारण प्रवेश पत्र न दिए जाने से नाराज राजधानी के एक निजी काॅलेज स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया और मुंख्यमंत्री आवास पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज कराई।
मानव संसाधन मंत्रालय और यूजीसी की गाइडलाइन आने के बाद एकेटीयू ने अपने अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा कराने का निर्णय लिया। इसी के तहत मंगलवार को विवि के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गई। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर परीक्षा के तरीके और समय में भी परिवर्तन किया है। इस बार परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर ली जा रही हैै। साथ ही परीक्षा के समय में कमी करते हुए उसे तीन घंटे की जगह दो घंटे में सम्पन्न कराई गई है, साथ ही साथ तीन पालियों में परीक्षा की व्यवस्था की गई है।

स्टूडेंट्स का शिकायती पत्र

वहीं राजधानी के बीकेटी क्षेत्र में स्थित एक निजी काॅलेज में फीस न जमा होने पर कई स्टूडेंट्स का एडमिट काॅर्ड रोक दिया गया और इस कारण वह परीक्षा नहीं दे सके। स्टूडेंट्स ने पहले तो काॅलेज में जमकर हंगामा काटा और फिर अपनी शिकायत लेकर मुख्यमंत्री आवास भी पहुंच गए। यहां उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंप कर काॅलेज प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की।

कोरोना को लेकर आशंका
हालांकि स्टूडेंट्स परीक्षाओं के इंतजाम को लेकर संतुष्ट नजर आए लेकिन फिर भी उनके बीच कोरोना को लेकर चिंता साफ देखी जा सकती थी। एक निजी काॅलेज में परीक्षा देने आए नितिन गुप्ता ने बताया कि केन्द्र में थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइजेशन की पूरी व्यवस्था की गई थी। फिर भी कोरोना को लेकर डर जरूर बना हुआ है। विवि प्रशासन ने बताया कि पहले दिन प्रदेश भर में 172 केन्द्रों पर परीक्षा हुई और करीब 90 केन्द्रों की लाइव माॅनिटरिंग भी की गई। कोरोना संक्रमण के कारण स्टूडेंट्स की बाॅयोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं ली गई, हालांकि आर्टीफिशयल इंटेलिजेंस की सहायता से फेस रिकगनेशन के जरिये स्टूडेंट्स की पहचान की गई है।
एकेटीयू के प्रवक्ता आशीष मिश्र ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा में 40,999 अभ्यर्थियों को उपस्थित होना था, जिसमें करीब 93 प्रतिशत स्टूडेंट्स शामिल हुए। वहीं दूसरी पाली में 94.3 प्रतिशत और तीसरी पाली में 94.75 प्रतिशत स्टूडेंट्स शामिल हुए।

 

Leave a Reply

%d bloggers like this: